रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में नशे में धुत्त व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई में घायल युवक ने दम तोड़ दिया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मोर्चरी पहुंचे विधायक ने पुलिसकर्मियों से नशे के कारोबारियों से सख्ती से निपटाने को कहा। मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ था।
आठ मई की रात आजादनगर में रहने वाली सलौनी के घर के पास देवकरण नाम का व्यक्ति गालियां दे रहा था। सलौनी के भाई करन कश्यप (28) देवकरण को उसके घर ले जाने लगा। रास्ते में देवकरण ने करन के साथ मारपीट की और उसका सिर कई बार सड़क पर पटकने के साथ ही गला दबाने की कोशिश की थी।