कोरोनावायरस का संक्रमण एक बार फिर से दुनियाभर के लिए चिंता बढ़ाता जा रहा है। संक्रमण की रफ्तार जो करीब एक साल से काफी स्थिर देखी जा रही थी, उसके बढ़ते मामले फिर से डराने लगे हैं। भारत में भी पिछले कुछ 15-20 दिनों में संक्रमण की स्थिति में जिस तरह से बदलाव आया है वह सोचने पर मजबूर कर रहा है।
ये वायरस किसी आबादी में फैलने के बाद वहां के लोगों को काफी तेजी से संक्रमित करने वाला हो सकता है। इस प्रकार संक्रमण बढ़ने का असर उन लोगों को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकता है जिनकी इम्युनिटी कमजोर है, 65 साल से अधिक उम्र के हैं, पहले से कोमोरबिडिटी का शिकार हैं या फिर गर्भवती हैं।