कोरोना वायरस का कहर फिर शुरू हो गया है|देश के अलग-अलग हिस्सों में कोरोना के केस लगातार मिल रहे हैं जिससे अस्पतालों,स्वस्थ्य विभाग और आमजनों में डर और चिंता बढ़ गई है|अब कोरोना ने बिहार में भी दस्तक दे दी है|बता दें कि पटना के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के एक महिला डॉक्टर, नर्स समेत 6 लोग कोविड-19 वायरस से संक्रमित पाए गए हैं|
मामले की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि एम्स पटना के एक डॉक्टर भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं और इसकी पुष्टि भी हो गई है|अधिकारियों ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन एहतियात के तौर पर लोगों से सतर्कता बरतने को कहा गया है| उन्होंने कहा कि स्थिति को संभालने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार है|