छत्तीसगढ़ में मंगलवार को कोविड-19 के 7 नए मामले सामने आए हैं। इनमें रायपुर से 2, बिलासपुर से 3, जबकि दुर्ग और बेमेतरा से एक-एक मरीज शामिल हैं। नए मामलों के साथ प्रदेश में सक्रिय कोविड मरीजों की संख्या बढ़कर 69 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, इनमें से अब तक 21 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।
राज्य सरकार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की जा रही है। वहीं, नए मरीजों की पहचान के बाद संबंधित इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गई है।फिलहाल, स्वास्थ्य विभाग कोविड JN.1 को लेकर अलर्ट पर है।जिन्हें पहले से दूसरी या एक से ज्यादा बीमारियां हैं। खासकर डायबिटीज पेशेंट और चेन स्मोकर्स नए वैरिएंट के चपेट में जल्दी आ सकते हैं।