चंबा जिले के भरमौर में फॉरेस्ट गार्ड की मौत हो गई। घटना शुक्रवार रात ग्राम पंचायत ब्रेही की है। छतराडी बीट में तैनात फॉरेस्ट गार्ड नेक सिंह ठाकुर की घर की सीढ़ियों से फिसलकर मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार नेक सिंह खाना खाने के बाद छत पर टहल रहे थे। नीचे उतरते समय उनका पैर सीढ़ियों से फिसल गया। इस हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सुबह परिवार के सदस्यों को उनका शव मिला।