संविधान निर्माता और भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुबह हजरतगंज स्थित अंबेडकर प्रतिमा पर पहुंचकर माल्यार्पण किया।
उन्होंने कहा- डॉ. अंबेडकर ने सामाजिक असमानता को दूर करने के लिए काम किया है। बसपा प्रमुख मायावती, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी लोगों को शुभकामनाएं दीं। सांसद बृजलाल ने कहा-बीजेपी ने दलितों के उत्थान के लिए खूब काम किया। गोमती नगर स्थित अंबेडकर उद्यान में भीम मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए हैं।