Accident News: पूर्णिया में एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे जो भी सुनेगा उसका दिल दहल जाएगा|दरअसल बुधवार को पूर्णिया के भवानीपुर में एक सड़क हादसे हुआ जिसमें धमदाहा अस्पताल की एएनएम कविता कुमारी की दर्दनाक मौत हो गई। ये घटना तब हुई जब अपने पति के साथ बाइक से अस्पताल ड्यूटी पर जा रही थीं और तभी तेज रफ्तार हाइवा (नंबर एनएल 01एई-7194) ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। चश्मदीदों की मानें तो टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कविता सड़क पर गिरते ही हाइवा के पहिए के नीचे आ गई। हादसा इतना भयंकर था कि सिर पूरी तरह कुचल गया जिससे चेहरा तक पहचानने लायक नहीं बचा रहा। वहीं दूसरी तरफ कविता के पति पति रंजीत पंडित सड़क किनारे जा गिरे और बाल-बाल बच गए|
Maharashtra: बाबा सिद्दीकी का मोबाइल नंबर एक्टिव करने की कोशिश
एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी का मोबाइल नंबर एक्टिव करने की कोशिश का मामला सामने आया है। बेटी अर्शिया सिद्दीकी की शिकायत पर बांद्रा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की।मुंबई पुलिस ने मामले की जांच करते हुए दिल्ली के बुराड़ी से विवेक...