मुजफ्फरनगर के पुरकाजी में कावड़ यात्रा को लेकर तनाव की स्थिति पैदा हो गई है, दिल्ली निवासी महिला मुस्कान और उसके भाई अंशुल शर्मा की कावड़ पर युवक द्वारा थूकने का आरोप लगा है, यह घटना नगर पंचायत कार्यालय के पास की बताई जा रही है, जिसके बाद कावड़ियों ने जमकर हंगामा किया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कावड़ियों को शांत कराया, कावड़ खंडित होने के बाद पुलिस ने खुद हरिद्वार जाकर नई कावड़ मंगवाई और कावड़ियों को रवाना किया, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, स्वामी यशवीर महाराज ने भी कार्रवाई की मांग की है। कांवड़ यात्रा से पहले हुई इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। योग साधना यशवीर आश्रम के महंत ने भी वीडियो शेयर कर आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
#SamacharPlusOTT #muzaffarnagar #kavadyatra2025