22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जिस बर्बरता की सारी हदें पाकिस्तान की तरफ से पार की गई उसकी कोई भी माफी नहीं है| इस पर भारत ने 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया जिसमें पाक और POK में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया| जिसके बाद पाकिस्तान बौखला गया और उसने भारत में दर्जनों नापाक हमले करने की कोशिश की लेकिन विफल रहा| इसके बाद दोनों देशों ने सीजफायर पर सहमति जता ली |
अब विपक्षी दलों और एनडीए के सात नेताओं वाला एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस पर भारत का कड़ा संदेश देने के लिए कई देशों का दौरा करेगा| सूत्रों ने बताया कि रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल के सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन और अल्जीरिया जाने की उम्मीद है और सुप्रिया सुले की सांसदों की टीम ओमान, केन्या, दक्षिण अफ्रीका और मिस्र की यात्रा करेगी|संजय झा के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल के जापान, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, मलेशिया और इंडोनेशिया का दौरा करने की संभावना है| संजय झा के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल में पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद को भी शामिल किया गया है|अनुराग ठाकुर, अपराजिता सारंगी, मनीष तिवारी, असदुद्दीन ओवैसी, अमर सिंह, राजीव प्रताप रूडी, समिक भट्टाचार्य, बृज लाल, सरफराज अहमद, प्रियंका चतुर्वेदी,विक्रमजीत साहनी, सस्मित पात्रा और भुवनेश्वर कलिता सहित विभिन्न दलों के सांसद इन प्रतिनिधिमंडलों का हिस्सा होंगे| इसमें कांग्रेस के शशि थरूर का नाम शामिल है|