आगरा के पिढ़ौरा में उटंगन नदी पार करते समय तीन युवक तेज बहाव में डूब गए। जानकारी के मुताबिक, युवक पशुओं को नदी किनारे पानी पिला रहे थे, तभी एक भैंस नदी में चली गई, उसे बचाने के प्रयास में तीनों युवक नदी में उतरे, लेकिन तेज बहाव में बह गए।ग्रामीणों और गोताखोरों की मदद से दो युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। एक युवक का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है, जिसकी तलाश में ग्रामीण व पुलिस जुटी है।घटना थाना पिढ़ौरा क्षेत्र के अंतर्गत बनी उटंगन नदी के बांध की है, मौके पर पुलिस बल मौजूद है।
#SamacharPlusOTT #agra #agranadi #uttarpradesh