राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने एक प्रेसवार्ता की जिसमें वो केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा – पिछले 11 साल में बीफ व्यापार लगातार बढ़ा है। बीफ व्यापार में भारत पूरे विश्व में दूसरे नंबर पर है। देश में 74 बूचड़ कंपनियां है, इनमें से 9 प्रमुख बूचड़ कंपनियों के मालिक हिन्दू हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार की नीतियों के कारण बीफ व्यापार को प्रोत्साहन मिल रहा है। निर्वाचन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, बीजेपी ने बीफ कंपनियों से 250 करोड़ का चंदा लिया है। मुख्यमंत्री योगी और प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए रामजीलाल सुमन बोले की योगी और मोदी का गौ प्रेम सिर्फ एक दिखावा है, गाय के सबसे कातिल योगी और मोदी ही हैं।
#SamacharPlusOTT #ramjilalsuman #agra