JEE Advanced 2025 Result: जेईई एडवांस की परिक्षा 18 मई को समाप्त हो गई और रिजल्ट भी किसी भी दिन जारी किया जा सकता है|नतीजे के दूसरे ही दिन से सभी IIT, NIT, IIIT के लिए संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (JoSAA) 2025 की विंडो खुल जाएगी। बता दें कि IIT धनबाद में 1210 सीटों पर नतीजे आने के बाद होगा नामांकन|
आगरा के लिए नगर निगम की अनूठी पहल
आगरा नगर निगम ने शहर को हराभरा बनाने के लिए वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की है, जिसमें 1200 वॉलंटियर्स भाग लेंगे। ये वॉलंटियर्स विभिन्न संस्थाओं और पर्यावरण प्रेमियों से मिलकर बनाए गए हैं। अभियान को 15 जोनों में बांटकर हर...