उत्तर प्रदेश के लोगों को खुश होने का एक और अवसर मिल गया है| प्रदेश में लगातार बढ़ती विकास की गति को और रफ्तार मिलने जा रही है|केन्द्रीय कैबिनेट का फैसला उत्तर प्रदेश के जेवर में ₹3,700 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक सेमीकंडक्टर यूनिट स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। यह परियोजना लगभग 2,000 युवाओं को प्रत्यक्ष रोजगार उपलब्ध कराएगी और यह यूनिट भारत सेमीकंडक्टर मिशन के अंतर्गत मोबाइल, लैपटॉप, ऑटोमोबाइल जैसे क्षेत्रों के लिए डिस्प्ले ड्राइवर चिप्स का उत्पादन करेगी, जिसकी क्षमता प्रति माह 20,000 वेफर्स और 3.6 करोड़ चिप्स होगी|
Maharashtra: बाबा सिद्दीकी का मोबाइल नंबर एक्टिव करने की कोशिश
एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी का मोबाइल नंबर एक्टिव करने की कोशिश का मामला सामने आया है। बेटी अर्शिया सिद्दीकी की शिकायत पर बांद्रा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की।मुंबई पुलिस ने मामले की जांच करते हुए दिल्ली के बुराड़ी से विवेक...