पटना से दिल्ली के लिए उड़ान भर रही इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट को पक्षी से टकराने के कारण इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। यह घटना मंगलवार सुबह लगभग 8:42 बजे हुई, जब फ्लाइट संख्या IG-05009 ने पटना एयरपोर्ट से नियमित समय पर टेकऑफ किया। टेकऑफ के कुछ ही क्षण बाद विमान एक पक्षी से टकरा गया, जिससे एक इंजन में वाइब्रेशन (कंपन) महसूस किया गया। पायलट ने तत्काल सतर्कता बरतते हुए विमान को सुरक्षित तरीके से वापस पटना एयरपोर्ट पर उतारा।
विमान में कुल 169 यात्री सवार थे। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। तकनीकी टीम विमान की जांच और मरम्मत के कार्य में जुटी हुई है। प्राथमिक जांच के दौरान रनवे पर मरे हुए पक्षी के अवशेष भी पाए गए हैं, जिससे यह पुष्टि होती है कि पक्षी से टकराने के कारण यह घटना हुई।
इस प्रकार की घटनाएं विमानों की सुरक्षा के लिए गंभीर चुनौती होती हैं, खासकर जब वे उड़ान के शुरुआती या अंतिम चरण में होती हैं। एयरपोर्ट प्रबंधन ने कहा है कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए रनवे के आसपास के क्षेत्रों की नियमित निगरानी और सफाई की जाएगी। यात्री अब अन्य फ्लाइट्स से दिल्ली भेजे जाने की व्यवस्था की जा रही है। एयरलाइन ने यात्रियों से असुविधा के लिए खेद प्रकट किया है।