आगरा के जगनेर रोड स्थित अजीजपुर में बाल योगी नाम से मशहूर बाल योगी ने जलभराव में खाट बिछाकर सांसद और विधायकों को खरी-खरी सुना दी। उन्होंने कहा माला पहनने आते हो साहब कभी यहां के विकास पर भी ध्यान दो, जलभराव वाले स्थान पर टोरंट ऑफिस बना है, पास में ही 1100 वाट की लाइन गुजर रही है, अगर कोई दुर्घटना हो गई तो फिर इसका जिम्मेदार कौन होगा?
#SamacharPlusOTT #agra #upnews