गोरखपुर के कैंट थाना क्षेत्र के शिवपुर निवासी दिनेश चंद्रजायसवाल ने अपनी बहू निहारिका के खिलाफ केस दर्ज कराया है, दिनेश ने कहा 29 जून को बहू निहारिका अपने मायके कुशीनगर से आई और अपनी 78 वर्षीय बुजुर्ग सास को बुरी तरह पीटाई की फर्जी मुकदमे में फसांने की धमकी दी इस पूरी घटना का सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक महिला बुजुर्ग को मारती दिख रही है। इस दौरान एक युवक चिल्लाकर बोल रहा है- मां को मार रही है, मुझे भी मारा पीटा। मां का मुंह फोड़ दिया। जिसपर लोग बहू के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कैंट थाना प्रभारी संजय सिंह ने कहा- तहरीर मिलने पर आरोपी महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। बुजुर्ग महिला की मेडिकल रिपोर्ट आने पर केस में धारा बढ़ाई जा सकती है।
#SamacharPlusOTT #gorakhpur #viralvideo