बुलंदशहर-मेरठ रोड पर ग्राम कमालपुर में लगभग 10 बीघे में अवैध कॉलोनी व दिल्ली रोड पर लगभग 15 बीघे में बसाई जा रही अवैध आवासीय कॉलोनी पर बुलंदशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण ने कार्यवाई कर उसे ध्वस्ती कर दिया है। बुलडोजर की कार्यवाई से भू माफियाओं में हड़कंप मच गया है। प्राधिकरण की उपाध्यक्ष डॉ.अंकुर लाठर के नेतृत्व में लगातार भूमाफियाओं के खिलाफ अभियान चलाए जा रहे हैं।
#samacharplusott #bulandshahr #illegalcolony