राज्य न्यूज़

दानापुर: बंद घर से चोरी करने वाले दो शातिर चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

by | Jul 9, 2025 | बिहार

दानापुर के रूपसपुर थाना क्षेत्र में बंद घरों को निशाना बनाने वाले एक चोर गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इस गिरोह से जुड़े दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए अपराधियों की पहचान पटना सिटी के नुरुदीगंज निवासी सोनू और मेंहदीगंज लोहा पुल क्षेत्र के सुमित कुमार उर्फ छोटका के रूप में हुई है। दोनों कई मामलों में पहले भी संलिप्त रहे हैं और इन पर चोरी की कई वारदातों में शामिल होने का आरोप है।

सिटी एसपी (पश्चिमी) भानु प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्रवाई 20 मई को हुई चोरी की घटना के सिलसिले में की गई है। घटना रूपसपुर थाना क्षेत्र के आईएएस कॉलोनी स्थित मुरलीधर वाटिका के फ्लैट संख्या 202 में घटी थी। फ्लैट के मालिक आशुतोष कुमार किसी काम से बाहर गए हुए थे, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने घर का ताला तोड़कर चोरी को अंजाम दिया था। घटना के बाद से ही पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही थी।

जांच के दौरान पुलिस को तकनीकी साक्ष्य और स्थानीय सूचनाओं के आधार पर इन दोनों चोरों के शामिल होने की पुष्टि हुई। इसके बाद एक विशेष टीम बनाकर दोनों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार, इनके पास से चोरी के कुछ सामान भी बरामद किए गए हैं। मामले में आगे की पूछताछ जारी है, और पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि गिरोह में और कौन-कौन शामिल हैं।

वीडियो

आगरा में विकास के नाम पर जनता से छल, जलभराव में खाट बिछाकर विरोध

आगरा के जगनेर रोड स्थित अजीजपुर में बाल योगी नाम से मशहूर बाल योगी ने जलभराव में खाट बिछाकर सांसद और विधायकों को खरी-खरी सुना दी। उन्होंने कहा माला पहनने आते हो साहब कभी यहां के विकास पर भी ध्यान दो, जलभराव वाले स्थान पर...

Gorakhpur: कलयुगी बहु ने बेरहमी से सास को पीटा

गोरखपुर के कैंट थाना क्षेत्र के शिवपुर निवासी दिनेश चंद्रजायसवाल ने अपनी बहू निहारिका के खिलाफ केस दर्ज कराया है, दिनेश ने कहा 29 जून को बहू निहारिका अपने मायके कुशीनगर से आई और अपनी 78 वर्षीय बुजुर्ग सास को बुरी तरह पीटाई की...

क्राइम

मनोरंजन

राज्य न्यूज़

Link

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

धर्म

पॉडकास्ट

राजनीति

क्राइम

खेल समाचार

मनोरंजन

स्वास्थ्य समाचार

धर्म कर्म