भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की पुण्य तिथि पर उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना बोले कि चंद्रशेखर जी ने राजनीति में एक ऐसा पद चिन्ह बनाया है जिनके पद चिन्ह पर लोग चल रहे हैं। चंद्रशेखर जी आचार्य नरेंद्र देव और जयप्रकाश नारायण से बहुत प्रभाविक थे। गांधी जी की आलोचना वही लोग कर सकते थे जिन्होंने गांधी जी के बारे में ठीक से जानना नहीं चाहा। साथ ही उन्होंने कहा कि छोटे वाक्य वही लिख सकता है जिसकी साहित्यिक क्षमता बहुत बेहतर हो। चंद्रशेखर जी के बारे में अगर समझना है तो उनकी जेल डायरी साहित्य को पढ़ना होगा समझना होगा जिसमें अपनी बात को उन्होंने अच्छे से लिखा है।
#SamacharPlusOTT #lucknow #formerpmchandrashekhar