गाजियाबाद के मोहन नगर पहुंचे यशवीर महाराज। मुजफ्फरनगर में ढाबों पर चेकिंग करने के बाद से यशवीर महाराज सुर्खियों में हैं। गाजियाबाद के मोहन नगर कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाले ढाबों को यशवीर महाराज भगवान वाराह की तस्वीर दे रहे हैं, जिससे कावड़ मार्ग पर चलने वाले कांवड़ियों को इस बात का अंदेशा हो जाए की ये दुकान या ढाबा हिंदुओं का है और यहां कावड़िए शुद्ध एवं सात्विक भोजन प्राप्त कर सकते हैं।
#SamacharPlusOTT #ghaziabad #yashveermaharaj