आगरा नगर निगम ने शहर को हराभरा बनाने के लिए वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की है, जिसमें 1200 वॉलंटियर्स भाग लेंगे। ये वॉलंटियर्स विभिन्न संस्थाओं और पर्यावरण प्रेमियों से मिलकर बनाए गए हैं। अभियान को 15 जोनों में बांटकर हर वार्ड में कम से कम एक पार्क में पौधरोपण कराया जाएगा। साथ ही डिवाइडर और पार्किंग स्थल भी हरे-भरे किए जाएंगे। खास बात ये है कि वॉलंटियर्स पौधों के बड़े होने तक उनकी देख-रेख करेंगे। निगम का उद्देश्य है कि ये केवल एक औपचारिक कार्यक्रम न रहे, बल्कि शहरवासियों की भागीदारी से एक स्थायी हरियाली अभियान बने।
#SamacharPlusOTT #nagarnigam #agra