मेरठ के जानी क्षेत्र में हुए सुभाष हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है। सुभाष की पत्नी कविता और बेटी सोनम ने अपने प्रेमियों के साथ मिलकर सुभाष की हत्या कराई थी। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें कविता का प्रेमी गुलजार और सोनम का प्रेमी विपिन भी शामिल हैं। हत्या में प्रयुक्त तमंचा और बाइक बरामद कर ली गई है।
#SamacharPlusOTT #meerut #subhashmurdercase