उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक सिपाही महावीर को गश्त के दौरान एक समूह द्वारा बेरहमी से पीटा गया, जैसा कि एक वीडियो में दिखाया गया जहां उसे लात-घूंसों से मारा गया जबकि दूसरा अधिकारी तमाशा देखता रहा। कथित तौर पर यह हमला सिपाही के दुकान खोलने पर एतराज जताने के बाद हुआ, जो ढका मोहल्ला क्षेत्र में पूरनपुर कोतवाली के तहत हिंसा में बदल गया। पीलीभीत पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर 3 लोगों को गिरफ्तार किया है, बेरहमी से पीटने के मामले में तीनों आरोपी हाथ जोड़कर माफी मांगते दिखे।
#samacharplusott #pilibhit #viralvideo #socialmedia #pilibhitpolice #uttarpradesh