हिमाचल प्रदेश की आपदा से प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंची मंडी से सांसद कंगना रनौत ने रविवार को राज्य की कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोला। मंडी जिले के थुनाग में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिन लोगों को जिम्मेदारी दी गई है, वे मुंह छुपाकर बैठे हैं और भ्रष्टाचार में लिप्त हैं।
कंगना ने सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का भी जिक्र किया और कहा कि कुछ लोगों को लगता है कि वह लोगों के घर-घर जातीं, या मुख्यमंत्री की तरह काम करतीं, तो बेहतर होता। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि अगर वे PWD का काम भी कर देतीं, तो भी कुछ लोगों को संतोष होता।
कंगना ने कहा कि वह सिर्फ एक सांसद हैं, लेकिन फिर भी वह जनता की मदद के लिए हरसंभव प्रयास करेंगी। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली बार जब केंद्र सरकार ने राज्य को हजारों करोड़ की सहायता राशि दी थी, तो उसका कोई अता-पता नहीं चला। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस बार भी वह केंद्र सरकार से हिमाचल के लिए आर्थिक मदद दिलाने में पूरी कोशिश करेंगी।
इस मौके पर उन्होंने सरकार की निष्क्रियता पर नाराजगी जताई और कहा कि जनता के दुःख-दर्द में साथ खड़े रहना एक जनप्रतिनिधि का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि वह राजनीति नहीं, सेवा की भावना से लोगों के बीच आई हैं और आगे भी ऐसा करती रहेंगी।