इमाम हुसैन की शहादत पर मनाए जाने वाले मोहर्रम पर्व को लेकर शहर के जामा मस्जिद के शाही इमाम साकिब रज़ा ज़ियाई नें कहा इमाम हुसैन की शहादत ने दुनिया को बड़ा पैगाम दिया है इस्लाम पर चलकर उन्होंने अपनी शहादत दी उन्होंने कहा असली हुसैनी वही है जो इमाम हुसैन के रास्ते पर चले उन्होंने कहा समाज में इंसान को बुराइयों से दूर रहना चाहिए। शहर में शांतिपूर्ण तरीके से मोहर्रम निकाले गए सभी जगह पानी के छबील भी लगाए गए पुलिस शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात रही।
#SamacharPlusOTT #uttarakhand #muharram #imamhussain