पंजाब के पूर्व मंत्री विक्रम सिंह मजीठिया की संपत्ति की जांच के लिए पुलिस टीम सरैया डिस्टिलरी पहुंची। आय से अधिक संपत्ति के मामले में केस दर्ज होने के बाद यह जांच की जा रही है। टीम ने डिस्टिलरी परिसर से अभिलेख कब्जे में लिए हैं। जांच अधिकारी ने जांच की जानकारी देने से इंकार कर दिया।
#samacharplusott #gorakhpur #punjabpolice #vikrammajithiya