गाजियाबाद जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कावड़ यात्रा के मद्देनजर मुरादनगर पाइप लाइन कावड़ मार्ग का आज निरीक्षण किया। कांवड़ियों को किसी भी किस्म कि कोई असुविधा न हो इसको लेकर व्यवस्था बनाए जाने का निर्देश उन्होंने अपने मातहत अधिकारियों को दिया। उन्होने कावड़ मार्ग पर संचालित ढाबों की भी जानकारी ली। उन्होंने पुलिस को कानून व्यवस्था बनाने रखने पर भी ज़ोर दिया। कांवड़ मार्ग को सड़क हादसों से भी बचाने के उपाय अमल में लाये जाने का निर्देश दिया।
#SamacharPlusOTT #ghaziabad #kavadyatra2025