आज से इंग्लैंड और भारत के बीच दूसरे टेस्ट का आगाज होने जा रहा है|अभी इंग्लैंड इस 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है और वे अपने इस विजय रथ पर बरकरार रहना चाहेंगे| वहीं भारत ने इस मैच के लिए अपनी टीम में कुछ बदलाव किए हैं ताकि वे कमबैक कर सके| ये मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा|मेजबानों ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है|
एक नजर दोनों टीमों की प्लेइंग 11 पर डाल लेते हैं|भारत के 11 खिलाड़ी कुछ इस प्रकार हैं – शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।
तो वहीं इंग्लैंड की प्लेइंग 11 की बात करें तो वो कुछ इस प्रकार दिखती है- जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्राइडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर।