MSD आधिकारिक रूप से बने ‘कैप्टन कूल’ – ICC हॉल ऑफ फेम में शामिल होने के बाद धोनी ने ‘Captain Cool’ नाम का कराया ट्रेडमार्क
क्रिकेट की दुनिया में अपनी अद्वितीय कप्तानी और शांत स्वभाव के लिए मशहूर महेंद्र सिंह धोनी ने एक और ऐतिहासिक कदम उठा लिया है। अब ‘कैप्टन कूल’ (Captain Cool) सिर्फ एक उपनाम नहीं, बल्कि धोनी का आधिकारिक ट्रेडमार्क बन गया है। ICC हॉल ऑफ फेम में हाल ही में शामिल होने के बाद, माही ने अपनी इस पहचान को कानूनी रूप से सुरक्षित कर लिया है।

कैसे बना ‘Captain Cool’ ट्रेडमार्क
धोनी को लंबे समय से ‘Captain Cool’ कहा जाता रहा है – चाहे मैदान पर विपरीत परिस्थितियां हों या बड़े टूर्नामेंटों का दबाव, माही ने हमेशा अपने शांत और संतुलित रवैये से टीम को जीत दिलाई है। अब इस लोकप्रिय उपनाम को उन्होंने आधिकारिक रूप से रजिस्टर करा लिया है। इसका मतलब है कि अब ‘Captain Cool’ नाम का व्यावसायिक और ब्रांड उपयोग सिर्फ धोनी या उनके अधिकृत ब्रांड्स द्वारा ही किया जा सकेगा।
ICC हॉल ऑफ फेम में शामिल होना एक ऐतिहासिक उपलब्धि
हाल ही में धोनी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा क्रिकेट के सबसे प्रतिष्ठित सम्मान – ICC हॉल ऑफ फेम – में शामिल किया गया। यह सम्मान उन्हें उनके अद्वितीय नेतृत्व, विकेटकीपिंग कौशल और खेल के प्रति समर्पण के लिए दिया गया है। उन्होंने भारत को 2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2011 वनडे वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जिताकर इतिहास रच दिया था। वे विश्व क्रिकेट के एकमात्र ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने ये तीनों बड़े आईसीसी टूर्नामेंट जीते हैं।