13 जून से अमेरिका में शुरू हुई मेजर लीग क्रिकेट अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ चुकी है| अब तक 34 में से कुल 21 मैच खेले जा चुके हैं| तीन टीमों ने अपना प्लेऑफ का टिकट भी कटवा लिया है| बता दें ये टीमें हैं-सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स, वाशिंगटन फ्रीडम और टेक्सास सुपर किंग्स|वहीं सिएटल ऑर्कास,एमआई न्यूयॉर्क और लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के बीच प्लेऑफ के चौथे पायदान के लिए अब बचे मुकाबलों में पूरी टक्कर देखने को मिलेगी|
