बैडमिंटन में भारत के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है|दरअसल अमेरिका में खेले गए यूएस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत को बड़ी सफलता मिली है। युवा शटलर अयुष शेट्टी ने अपना पहला BWF वर्ल्ड टूर खिताब जीत लिया है और इसी के साथ इस सत्र में भारत का खिताबी सूखा भी खत्म हुआ| बता दें कि यूएस ओपन सुपर 300 के पुरुष एकल फाइनल में अयुष ने कनाडा के ब्रायन यांग को 21-18, 21-13 से हराकर खिताब जीता|
वहीं, महिला सिंगल्स में तन्वी शर्मा शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक पहुंचीं, लेकिन उन्हें उपविजेता बनकर संतोष करना पड़ा। उन्हें अमेरिका की बेवेन झांग से 11-21, 21-16, 10-21 से हार का सामना करना पड़ा। इस शानदार प्रदर्शन से दोनों खिलाड़ियों ने भारतीय बैडमिंटन का नाम रोशन किया है और भविष्य में उनसे और भी बड़ी उपलब्धियों की उम्मीद की जा रही है।