राज्य न्यूज़

9 लाख का कर्ज लिया, 30 लाख चुका दिए… फिर भी बकाया 1.24 करोड़! किसान की गुहार पर जांच के आदेश

by | Jun 28, 2025 | न्यूज़

बिजनौर (उत्तर प्रदेश): जिले के गोपालपुर गांव में एक किसान ने फाइनेंस कंपनी पर धोखाधड़ी का गंभीर आरोप लगाते हुए स्थानीय पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। किसान का दावा है कि उसने 2014 में 9 लाख रुपये का लोन लिया था, जिसके एवज में वह अब तक करीब 30 लाख रुपये चुका चुका है, बावजूद इसके कंपनी उससे 1 करोड़ 24 लाख रुपये की और मांग कर रही है।

किसान हरवीर सिंह का आरोप है कि कर्ज की रकम चुकाने के बावजूद कंपनी ने भारी ब्याज वसूली का खेल खेला और उसकी गिरवी रखी गई 8 बीघा जमीन भी अपने नाम करवा कर बेच दी। किसान का कहना है कि लगातार भुगतान के बावजूद कंपनी ने उसकी बकाया राशि खत्म नहीं की और अब फर्जी तरीके से 1.24 करोड़ की देनदारी निकाल दी है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए किसान ने जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिषेक झा से शिकायत की, जिस पर एसपी ने जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और फाइनेंस कंपनी के सभी वित्तीय लेनदेन की पड़ताल राजस्व और टैक्स विभाग से भी कराई जाएगी।

यह मामला ग्रामीण इलाकों में किसान शोषण और गैरकानूनी फाइनेंसिंग गतिविधियों की गंभीरता को उजागर करता है। अब देखना होगा कि जांच में क्या सच्चाई सामने आती है और पीड़ित किसान को न्याय मिल पाता है या नहीं।

वीडियो

मुजफ्फरनगर में कावड़ पर थूकने का आरोप, कांवड़ियों का हंगामा

मुजफ्फरनगर के पुरकाजी में कावड़ यात्रा को लेकर तनाव की स्थिति पैदा हो गई है, दिल्ली निवासी महिला मुस्कान और उसके भाई अंशुल शर्मा की कावड़ पर युवक द्वारा थूकने का आरोप लगा है, यह घटना नगर पंचायत कार्यालय के पास की बताई जा रही...

Agra: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बस हादसा, 10 यात्री घायल

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे डौकी क्षेत्र में एक तेज़ रफ्तार बस पीछे से डंपर में जा घुसी, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस की चालक केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, हादसे में बस में सवार 10 यात्री घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती...

क्राइम

मनोरंजन

राज्य न्यूज़

Link

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

धर्म

पॉडकास्ट

राजनीति

क्राइम

खेल समाचार

मनोरंजन

स्वास्थ्य समाचार

धर्म कर्म