उत्तर प्रदेश के हाथरस ज़िले के सादाबाद कस्बे में एक नई नवेली दुल्हन ऐसा कारनामा कर गई, जिसकी चर्चा अब पूरे इलाके में हो रही है। धूमधाम से हुई शादी और रस्मों के बाद जब सुहागरात का समय आया, तो दुल्हन ने बेहद प्यार से दूल्हे से कहा – “आप सो जाइए।” लेकिन जैसे ही दूल्हे की आंख लगी, दुल्हन ने मौका देख सारा कैश और जेवर समेटा और चुपचाप घर से फरार हो गई।
सुबह नींद खुलने पर जब दूल्हे ने दुल्हन को पास नहीं पाया, तो शोर मचा दिया। परिजन कमरे में पहुंचे और सारा माजरा समझते ही सन्न रह गए। पता चला कि दुल्हन करीब दो लाख रुपये की नकदी और गहने लेकर भाग चुकी है।
मामले की शिकायत पुलिस से की गई है, और अब फरार दुल्हन के साथ-साथ शादी तय कराने वाले एजेंट की भी तलाश जारी है। बताया जा रहा है कि युवक का रिश्ता एक एजेंट ने झारखंड की युवती से तय कराया था, और शादी भी सादाबाद में ही संपन्न हुई थी। अब यह शादी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है।