उत्तर प्रदेश के सियासी गलियरों में हमेशा ही हलचल बनी रहती है. इसी बीच, यूपी विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने खुद इस बात की जानकारी दी कि गोरखपुर में उनके ऊपर हमला हुआ है. उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा है, भाजपा के गुंडो ने मेरे काफिले के ऊपर हमला कर दिया..इस पूरे मामले पर सपा मुखिया अखिलेश यादव की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. साथ ही घटना का जो वीडियो सामने आया है, उसमें माता प्रसाद पांडेय के कार का शीशा टूटा हुआ नजर आ रहा है. . ..
#SamacharPlusOTT #MataPrasadPandey #AkhileshYadav #Gorakhpur #medialandnetwork #medialand #mitraprakash #medialandnetwork #medialand #Medialandnetwork #mitraprakash #virasatgaliyara #gorakhpur #mataprasadpandey #akhileshyadav