छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के घने जंगलों वाले अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में दो महिला नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। मौके से एक इंसास राइफल और अन्य नक्सली सामग्री बरामद की गई है। सुरक्षाबलों को माड़ डिवीजन के नक्सली संगठन के बड़े कैडर की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद यह ऑपरेशन शुरू किया गया।
इस अभियान को डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) नारायणपुर, कोंडागांव और स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने मिलकर अंजाम दिया। कार्रवाई के दौरान नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभाला। दोनों पक्षों के बीच काफी देर तक गोलीबारी चली, जिसके बाद दो महिला नक्सलियों के शव घटनास्थल से बरामद किए गए।
सुरक्षाबलों ने मौके से एक इंसास राइफल के साथ-साथ अन्य नक्सली सामग्री भी बरामद की है, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि मौके पर और भी नक्सली मौजूद हो सकते थे। फिलहाल क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन जारी है, ताकि किसी अन्य नक्सली की मौजूदगी का पता लगाया जा सके। यह मुठभेड़ नक्सल विरोधी अभियान की बड़ी सफलता मानी जा रही है, क्योंकि अबूझमाड़ इलाका लंबे समय से नक्सलियों का गढ़ रहा है। सुरक्षा एजेंसियां अब पूरे इलाके में गहन तलाशी अभियान चला रही हैं ताकि शांति बहाल की जा सके।