शामली के डीएम अरविंद कुमार चौहान ने एक बुजुर्ग महिला की बात घुटनों के बल बैठकर सुनी। उनकी इस पहल की हर कोई सराहना कर रहा है। बुजुर्ग महिला ने डीएम को आशीर्वाद देते हुए कहा कि बेटा, तुम हमेशा खुश रहो। डीएम की इस पहल से आमजन में सकारात्मक संदेश गया है।
#SamacharPlusOTT #shamli #shamlidm