लखनऊ: राजधानी की रहने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री सुजाता सिंह बीते चार वर्षों से अपनी दुकान के लिए बिजली कनेक्शन की राह देख रही हैं। अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और ऋतिक रोशन जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ स्क्रीन साझा कर चुकीं सुजाता अब अपने ही शहर में मूलभूत सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रही हैं।
मंगलवार को लालबाग स्थित स्मार्ट सिटी कार्यालय में आयोजित नागरिक सुविधा दिवस के दौरान उन्होंने मंडलायुक्त और नगर आयुक्त के समक्ष अपनी समस्या रखी। सुजाता ने बताया कि वह 2021 से लगातार नए कनेक्शन के लिए आवेदन कर रही हैं, लेकिन अब तक सिर्फ आश्वासन ही मिले हैं।
अधिकारियों की ओर से पुराने बकाया की एनओसी मांगी जा रही है, जबकि सुजाता का कहना है कि उनकी दुकान में कभी भी बिजली का मीटर नहीं लगा, ऐसे में बकाया का सवाल ही नहीं उठता। उन्होंने आवश्यक सभी दस्तावेज जमा किए हैं, फिर भी उन्हें बार-बार दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं।
सुजाता ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, “एक कलाकार होने के बावजूद मुझे इस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यह सिर्फ मेरी नहीं, बल्कि उन सभी लोगों की कहानी है जो व्यवस्था की अनदेखी का शिकार हो रहे हैं।” उन्होंने स्थानीय अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप भी लगाया।