कैंसर जैसी घातक और जानलेवा बिमारी भगवान किसी को ना दे| इसके कारण लोग अपना जीवन बड़े कष्ट से जीते हैं| इससे बचाव के लिए सही डाइट और हेल्दी लाइफस्टाइल का होना जरूरी है|इसलिए डॉक्टर अच्छे खान-पान की सलह देते हैं| तो आइए जानते हैं एक ऐसे ही डॉक्टर से कि कैंसर के मरीजों को अपनी डाइट में क्या शामिल करना चाहिए?

सोशल मीडिया पर हम देखते हैं देश-दुनिया से अलग-अलग चिकित्सक, बिमारियों के अच्छे जानकार जो जानकारी साझा करते रहते हैं|ऐसे ही एक डॉ. सौरभ सेठी हैं जो कि हारवर्ड-ट्रेंड गैस्ट्रोएंटीरियोलॉजिस्ट हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए कैंसर से बचाव के उपाय साझा किए हैं। डॉक्टर ने तीन ऐसी ड्रिंक्स के नाम बताए हैं, जिनका सेवन शुरू करने से कैंसर के खतरे को कम किया जा सकता है। पहला है माचा ग्रीन टी, दूसरा ग्रीन स्मूदी है और तीसरा टर्मरिक लाटे है|डॉ. सौरभ सेठी के अनुसार ये तीनों चीजों के रोज सेवन से कैंसर जैसी बिमारी में फायदा होगा |