ईरान-इजराइल संघर्ष के बीच अमेरिका ने एक बड़ा कदम उठाते हुए ईरान के तीन परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया, जिस कारण वहां काफी नुकसान भी हुआ| इस हमले के बाद भारत की तरफ से पहली बार प्रतिक्रिया सामने आई है| पीएम मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन से फोन पर बात की और मौजूदा स्थिति पर चिंता व्यक्त की|
प्रधानमंत्री मोदी ने तुरंत तनाव को कम करने के उद्देश्य से सभी मुद्दों को कूटनीतिक माध्यमों से सुलझाने और क्षेत्र में शांति व सुरक्षा को फिर से स्थापित करने का आग्रह किया. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि भारत का हमेशा यह विश्वास रहा है कि किसी भी संकट का समाधान संवाद और कूटनीति के जरिये ही संभव है.