मैं 26 साल का हूं और पिछले कुछ वर्षों से बाल झड़ने की गंभीर समस्या से जूझ रहा हूं। अचानक मेरे बाल इतनी तेजी से झड़ने लगे कि अब सिर का एक बड़ा हिस्सा लगभग गंजा हो चुका है। इस समस्या को लेकर मैंने कई डॉक्टरों से सलाह ली, अलग-अलग तरह के इलाज कराए, लेकिन कोई ठोस फायदा नहीं मिला। इस गंजेपन का असर मेरी निजी ज़िंदगी पर भी पड़ रहा है। शादी को लेकर मेरे मन में कई तरह की चिंता बनी रहती है। घरवाले कुछ कहते नहीं, लेकिन जब भी वे हल्के-फुल्के मज़ाक में मेरे गंजेपन का ज़िक्र करते हैं, तो वह मेरे दिल को बहुत चुभता है।
ऑफिस में भी मुझे अपने लुक्स को लेकर काफी शर्मिंदगी महसूस होती है। आत्मविश्वास पहले जैसा नहीं रहा। मैं लड़कियों से बात करने या दोस्ती करने से कतराने लगा हूं, क्योंकि हमेशा यह डर बना रहता है कि वे मेरे लुक्स को देखकर मुझे जज करेंगी। मेरी उम्र के ज़्यादातर लड़के सोशल मीडिया या डेटिंग ऐप्स के ज़रिए नए रिश्ते बना रहे हैं, लेकिन मैं ऑफिस से सीधा घर लौटता हूं और अपने कमरे में अकेला बैठा रहता हूं।
इस अकेलेपन और आत्मग्लानि का असर मेरी मानसिक सेहत पर भी पड़ा है। मैं अक्सर उदासी और डिप्रेशन महसूस करता हूं। अब समझ नहीं आता कि क्या करूं, किससे मदद मांगूं। मैं इस परिस्थिति से बाहर निकलना चाहता हूं, लेकिन रास्ता नहीं दिख रहा।