पिछले कुछ समय से देश में जगह- जगह रेल हादसों की खबर सुनने को मिलती रहती है| रेल दुर्घटनाओं में लगातार हो रही वृद्धि से सरकार को सबक लेना चाहिए और कड़े कदम जरूर उठाने चाहिए| अब एक और रेल हादसे की खबर बिहार के कटिहार से आ रही है|जानकारी के अनुसार बरौनी-कटिहार रेल खंड के काढागोला और सेमापुर के बीच महारानी गांव के पास अवध असम एक्सप्रेस और रेलवे ट्रॉली के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई जिस कारण 1 की मौत हो गई और तीन रेलकर्मी घायल भी हो गए हैं|
इस मामले की पुष्टि करते हुए कटिहार एडीआरएम मनोज कुमार सिंह ने जानकारी दी कि चूंकि यह इलाका कटिहार रेल डिवीज़न के समीप है, इसलिए वहां से मेडिकल टीम भेजी गई है| इस समय सभी घायलों को पास के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है|