आज से इंग्लैंड बनाम भारत के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो रहा है| पहला टेस्ट भारतीय समयनुसार 3:30 बजे से लीड्स के हेडिंग्ले पर खेला जाएगा| पहले मैच में इंग्लिश कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है| वहीं टॉस के समय भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने भी कहा कि वह टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चाहते थे।
इस मैच के लिए भारत की प्लेइंग-11 है- यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
तो वहीं इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग-11 पहले ही घोषित कर दी थी| आइए जानते हैं इनके 11 खिलाड़ी और वो हैं जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्राइडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर।