एअर इंडिया ने शुक्रवार को परिचालन और रखरखाव संबंधी कारणों से अपनी आठ उड़ानों को रद्द कर दिया है, जिनमें चार अंतरराष्ट्रीय और चार घरेलू उड़ानें शामिल हैं। एयरलाइन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, यह कदम अचानक आई तकनीकी जरूरतों और संचालन में आई समस्याओं के कारण उठाया गया है। यात्रियों को हुई असुविधा को कम करने के लिए एअर इंडिया की ग्राउंड टीम वैकल्पिक व्यवस्था करने में जुटी हुई है ताकि यात्री जल्द से जल्द अपने गंतव्यों तक पहुंच सकें।
रद्द की गई अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में दुबई से चेन्नई (AI-906), दिल्ली से मेलबर्न (AI-308), मेलबर्न से दिल्ली (AI-309), और दुबई से हैदराबाद (AI-2204) की उड़ानें शामिल हैं। वहीं, जिन घरेलू उड़ानों को रद्द किया गया है, उनमें पुणे से दिल्ली (AI-874), अहमदाबाद से दिल्ली (AI-456), हैदराबाद से मुंबई (AI-2872), और चेन्नई से मुंबई (AI-571) की फ्लाइट्स शामिल हैं।
एअर इंडिया ने यात्रियों को आश्वस्त किया है कि टिकट रद्द करने की स्थिति में उन्हें पूरा रिफंड दिया जाएगा या उनकी यात्रा को पुनर्निर्धारित करने का विकल्प भी उपलब्ध कराया जाएगा। एयरलाइन ने यह भी कहा है कि वह यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा से बचाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। यात्रियों से सहयोग और धैर्य बनाए रखने की अपील की गई है।