गौरीकुंड और सोनप्रयाग के बीच हुआ हेलीकॉप्टर क्रैश, देश में हो रही दुर्घटनाएं बार-बार

ये साल हमारे देश के लिए कुछ खासा अच्छा नहीं जा रहा है|एक के बाद एक दुर्घटनाएं देखने को मिल रही हैं|महाकुंभ में भगदड़ मची फिर उसके बाद फरवरी में दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ हो या कुछ दिन पहले मुंबई में एक लोकल ट्रेन में भगदड़ का मचना हो , 4 जून को बेंगलुरु में चिन्नास्वामी मैदान के बाहर भगदड़ का होना हो और 2 दिन पहले अहमदाबाद में भीषण प्लेन क्रैश हो ये सब भारतीय इतिहास में एक काले पन्ने की तरह की दर्ज हो गया है जिसे भूले नहीं भुलाया जा सकता|

अब इस कड़ी में आज गौरीकुंड में हुआ हेलिकॉप्टर क्रैश भी जुड़ गया है|इस दुर्घटना में सात लोगों ने अपनी जान गंवाई|
दरअसल आज रविवार के दिन चारधान यात्रा के दौरान गौरीकुंड क्षेत्र में केदारनाथ धाम से गुप्तकाशी आ रहा हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है जिसमें सात लोगों ने दर्घटना पूर्वक अपनी गंवाई जान| घटना स्थल पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी पहुंच चुकी हैं| फिलहाल अगले आदेश तक हेलिकॉप्टर यात्रा को रोक दिया है|