लखनऊ में गोमतीनगर स्थित योजना भवन के पीछे अर्थ एवं संख्या भवन में मंगलवार सुबह आग लग गई। बिल्डिंग से धुआं और लपटे देखकर आसपास के लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। दो दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि आग से यहां रखीं सरकारी समान जलकर राख हो गया।
हजरतगंज एफएसओ राजुकमार ने बताया कि फायर स्टेशन को कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि योजना भवन के पीछे अर्थ एवं संख्या भवन की बिल्डिंग में आग लगी है। सूचना पर दो दमकल की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचा। देखा कि बिल्डिंग के दूसरी और तीसरी मंजिल पर आग लगी है। दो लाइन बिछाकर आग को बुझाना शुरू किया गया।