तेलंगाना की राजनीति में इन दिनों तनाव और खामोशी का माहौल है, खासकर भारत राष्ट्र समिति (BRS) के भीतर। BRS प्रमुख के. चंद्रशेखर राव (KCR) और उनकी बेटी के. कविता के बीच बढ़ते मतभेद चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। कविता ने हाल ही में KCR को पत्र लिखकर पार्टी में अपनी भूमिका और कुछ नेताओं पर “षड्यंत्र” का आरोप लगाया, जिससे पार्टी में अंदरूनी कलह उजागर हुई। KCR के बेटे के.टी. रामा राव (KTR) ने इन आरोपों को कम करने की कोशिश की, लेकिन कविता के अलग पार्टी बनाने की अटकलों ने जोर पकड़ा है। तेलंगाना की राजनीति में BRS की कमजोर स्थिति और कांग्रेस-बीजेपी की बढ़ती ताकत के बीच यह खामोशी भविष्य के बड़े बदलाव का संकेत दे रही है।
Ghaziabad: कांवड़ से गाड़ी हुई टच तो कर दी तोड़फोड़
गाजियाबाद के थाना मोदीनगर इलाके में कावड़ियों का गुस्सा फूटा। दरअसल कांवड़ से गाड़ी टच होने के बाद कांवड़ियों ने गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी और कार चालक की जमकर पिटाई कर दी। कांवड़िए जल लेकर हरिद्वार से हरियाणा के मेवात जा रहे...