‘सवाल तो बहुत हैं। कभी आफताब सामने आया तो उससे पूछूंगा। श्रद्धा से कितनी भी अनबन थी, झगड़ा था, बनती नहीं थी, लेकिन उसके साथ ऐसा क्यों किया। वो उसे छोड़ भी तो सकता था।’
ये सवाल पूछ रहे श्रीजय, श्रद्धा वालकर के भाई हैं। वही श्रद्धा, जिसका उसके लिव इन पार्टनर आफताब पूनावाला ने 18 मई 2022 को मर्डर किया, शरीर के 35 टुकड़े कर फ्रिज में रखे और फिर धीरे-धीरे जंगलों में फेंक दिए। श्रीजय, श्रद्धा से 4 साल छोटे हैं। उन्हें बहन को खोने का गम है और गुस्सा भी। ये गुस्सा श्रद्धा के लिए ही है। श्रीजय को लगता है कि श्रद्धा की एक गलती ने सब खत्म कर दिया।
श्रद्धा का केस लड़ रहे पिता विकास वालकर का हार्ट अटैक से निधन हो गया। अब केस लड़ने की जिम्मेदारी श्रीजय की है। वे पहली बार कैमरे पर आए। उनके भीतर झिझक तो थी ही, कई सवाल भी थे। बातचीत शुरू होने से पहले उन्होंने पूछा- ‘पापा तो कई बार मीडिया के सामने आए थे, क्या मेरे आने से केस पर कुछ फर्क पडे़गा।’