विश्व प्रसिद्ध श्री बद्रीनाथ धाम में स्थित ब्रह्म कपाल में पिंडदान और तर्पण करने का विशेष महत्व माना गया है। देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी श्रद्धालु यहां अपने पूर्वजों और पितरों के लिए पिंडदान करवाते हैं।
हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पिंडदान करने पहुंचते हैं। इस साल ब्रह्म कपाल में बड़ी संख्या में विदेशी श्रद्धालु भी पिंडदान करने पहुंच रहे हैं।