बिहार के प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन पर जमकर हमला बोला है। मंगलवार को बोधगया में प्रेस वार्ता करते हुए कि जब बिहार में चुनाव होते हैं, तब ही पीएम मोदी आते हैं। तेजस्वी यादव ने वह आते हैं, आएं लेकिन जो वादे करके जाते हैं, उन्हें पूरा तो करें।
उन्होंने 2014 में किए गए वादों का जिक्र करते हुए पूछा कि आखिर बिहार के लिए उन्होंने क्या किया गया? अब तक बंद पड़े चीनी और जूट मिलों को फिर से चालू करवा देते। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलवा देते। लेकिन, कोई भी काम नहीं हुआ। राहुल गांधी के दौरे पर तेजस्वी यादव ने कहा कि हम सभी एक साथ हैं। अगर देश का विरोधी दल का नेता दलित छात्रावास में नहीं जा सकता, तो यह किसका फेल है?” उन्होंने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार का दावा विफल हो चुका है।