चेहरे को सही तरह से साफ करने के लिए फेसवॉश काफी जरूरी है। इसके इस्तेमाल से न सिर्फ चेहरे की डीप क्लींजिंग होती है, बल्कि इससे त्वचा पर किसी तरह के इंफेक्शन का खतरा नहीं रहता।
दरअसल, जब हम साबुन इस्तेमाल करते हैं, तो उसपर जमें बैक्टीरिया स्किन को डैमेज कर देते हैं, ऐसे में अब स्किन के डॉक्टर भी फेसवॉश इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं। जिसके चलते हर कोई अब फेसवॉश का ही इस्तेमाल करता है।
पर, क्या आप जानते हैं कि फेसवॉश का इस्तेमाल हमेशा स्किन टाइप के हिसाब से ही करना चाहिए। यहां आज हम आपको इसी बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। यहां हम आपको बताएंगे कि आपकी स्किन के लिए कौन से तत्वों वाला फेसवॉश अच्छा रहेगा।